बहराइच : आम रास्ते पर महीनो से टूटा पड़ा है पाइप राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार

बहराइच। आदर्श नगर पंचायत जरवल के जामा मस्जिद वार्ड के आम रास्ते पर सड़क से अंडरग्रुउण्ड जाने वाला पाइप महीनो से टूटा पड़ा है l उस पाइप को लगवाने के लिए भी अब धन नहीं है तभी तो जनहित से जुड़े समस्या पर निकाय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। जबकि इस आम रास्ते पर नगर वासियों के अलावा ग्रामीण इलाको के हजारों लोगो का आवागमन भी दिन रात लगा रहता है फिर भी जिम्मेदारों का इस बिकट समस्या की ओर ध्यान ही नही जा रहा।

इस सम्बन्ध मे निकाय प्रशासन से अनेको बार अनुरोध भी किया जो आया राम गया राम की कहावत चरितार्थ हो कर रह गई। इस समस्या को लेकर जामा मस्जिद वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अफजाल अंसारी से जब बात की तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जनहित की बात निकाय के जिम्मेदारों कह ही सकते है।विकास कार्यों को कराना जिम्मेदारो का काम है।

खुशबू यादव ( ई ओ आदर्श नगर पंचायत  जरवल )

“उक्त रोड की पैमाइस हो चुकी है जल्द ही समस्या का समाधान भी होगा वैसे थोड़ा पाइप डाला गया है बचे हुए पाइप को जल्द डलवा दिया जावेगा”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक