बहराइच : पीएम आवास के लिए गरीब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर, नहीं हो रही कोई सुनवाई

पयागपुर/बहराइच। विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवढ़ा में बरसात में मकान गिर गया l अब आवास पाने के लिए गरीब लगा रहा अधिकारियों का चक्कर, जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के यहां आईजीआरएस के माध्यम से गुहार लगाई है l मिथिलेश कुमार निवासी सेवढ़ा पतुरखी ने बताया कि लगातार बरसात के बाद मेरा खपरैल का कच्चा मकान धराशाई हो गया था, जिसमें तहसील के माध्यम से अहेतुक सहायता भी मिला था, जिसमें पन्नी खरीद कर अपने पूरे परिवार का गुजारा करता चला रहा हूं l

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम होने के बावजूद काट दिया गया

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में क्रम संख्या 7337 आईडी संख्या 1397 94 290 पर नाम अंकित होने के बावजूद जांच के दौरान अपात्र घोषित कर प्रधानमंत्री योजना के लाभ से वंचित रखा गया, जबकि मेरे भाई का पक्का मकान बना है उसी मेंरा दिखा दिया गया है, मिथिलेश का आरोप है कि जांच में मनमानी की गई है निष्पक्ष जांच कराई जाए l इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराया जाएगा पात्र होने पर लाभ जरूर मिलेगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें