
बहराइच l अपनी बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे गांधी स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश कुमार का धरना भले ही जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के बाद मौके पर पहुंचे लेखाकार अधिकारी द्वारा खत्म करा दिया गया हो लेकिन उनके दिए गए आश्वासन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फोन करके गांधी स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश कुमार को यह कहा गया था कि आप अपना अनशन खत्म कर दीजिए 24 से 48 घंटे के भीतर आपकी बहाली कर दी जाएगी l
धरने पर बैठे प्रिंसिपल को जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर लेखाधिकारी द्वारा पहुंचकर अनशन करवाया गया था खत्म
धरना स्थल पर पहुंचे लेखाकार अधिकारी शिवेंद्र कुमार पांडे द्वारा पानी पिलाकर प्रिंसिपल के धरने को खत्म किया गया था l उन्हें आश्वासन मिला था कि जरूर ही बहाली हो जाएगी 2 दिन बीतने के बाद जब जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पहुंचते हैं तो उनसे कहा जाता है अभी रुक जाइए आप की बहाली कुछ दिन में कर दी जाएगी l
बहाली न होने पर पुनः धरने पर बैठने की प्रिंसिपल ने दी चेतावनी
जिसके बाद उनका कहना है कि अगर मेरी बहाली सोमवार तक नहीं हुई तो मैं फिर से धरने पर बैठ जाऊंगा l इस संबंध में लेखाकार अधिकारी शिवेंद्र पांडे का कहना है कि इनसे साक्ष्य लिए जा रहे हैं जांच कर जल्द बहाली की कार्रवाई की जाएगी l यह बहाली जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर ही होगी l