पयागपुर/बहराइच। पयागपुर में गौआश्रय स्थल का निर्माण न होने से किसानों की फसलों को छुट्टा मवेशी बर्बाद कर चुके हैं और यह क्रम लगातार जारी है l लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल को रातों-रात चट कर गये मवेशी ; जिसके चलते किसान पंचम लाल की गाढ़ी कमाई मिट्टी में मिल चुकी है l पयागपुर गांव के पंचम लाल ,मदन तिवारी ,संजय सिंह, सीताराम ,भागवत ,मल्लू आदि किसानों ने बताया कि पूरी रात खेत की रखवाली करते हैं ; भारी संख्या में घूम रहे छुट्टा मवेशियों के आतंक से रात में सोना हराम हो चुका है l
मौका पाते ही हरी भरी गेहूं की फसल को चट कर रहे हैं मवेशी ; परंतु अभी पयागपुर में गौआश्रय स्थल का निर्माण नहीं कराया जा सका है l पंचम लाल ने बताया कि कर्ज लेकर 10 बीघा गेहूं लगाया था, आज बीती रात छुट्टा मवेशियों के भेंट 10 बीघा गेहूं की फसल चढ़ गयी l पंचम लाल ने कहा कि गांव में गौ आश्रय स्थल बना होता तो मेरी गाढी कमाई पर पानी न फिरता | इस संदर्भ में जब उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गौआश्रय स्थल के निर्माण के लिए पत्राचार किया जा रहा है जिससे किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात मिल सकेगी l