बहराइच l परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, इसके लिए अभिभावक संपर्क करके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
संविलियन विद्यालय कोदही के सहायक शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया की गेंहू कटान, शादी व्याह तथा रिश्तेदारों के घर जाने के कारण बच्चें कम आ रहे थे।
कक्षा दो की छात्रा मोहिनी पुत्री राजेश चौहान पिछले कई दिनों से अनुपस्थित चल रही थी जिसको विद्यालय लाने के लिए कक्षाध्यापक रवींद्र कुमार मिश्र ने कई बार फोन से तथा घर जाकर माता पिता से संपर्ककर प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
गुरुवार को पुनः बुलावा टोली भेजकर मोहिनी को तेरह दिन बाद विद्यालय लाने में सफल रहे। स्कूल आने पर शिक्षक ने उसका मनोबल बढ़ाने के लिए फूल देकर स्वागत किया और रोज आने के लिए समझाया। विद्यालय स्टाफ अनुपस्थित चल रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों से लगातार फोन द्वारा तथा घर जाकर संपर्क करके बच्चों को रोज विद्यालय भेजने के लिए जागरूक कर रहे हैं। नतीजन विद्यालय की छात्र उपस्थिति में वृद्धि हुई हैं।