बहराइच: एनपीएस की जबरदस्त अब कटौती बर्दास्त नही

बहराइच। उप्रजूहा शिक्षक संघ,उ.प्र.के प्रांतीय अध्यक्ष/महामंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद बहराइच के ब्लॉक तेजवापुर में एन पी एस के ज़बरदस्ती कटौती और मनमाने तरीके से थोपे जाने के विरोध में प्रदेश संयुक्तमंत्री/अध्यक्ष-तेजवापुर एम0 सिराजुद्दीन ‘न्यूटन’ के नेतृत्व में कार्यालय बीईओ/बीआरसी तेजवापुर में धरना एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री उ. प्र.को पहुंचाने हेतु बीईओ तेजवापुर को दिया गया।

आपको बता दें कि श्री न्यूटन ने ये भी बताया कि अब ये लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी। आगामी 18 जनवरी 23 को प्रदेश के सभी जनपदों में धरना कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक के संघ के उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष महेश आर्य सहित तमाम सदस्य और शिक्षक मौजूद रहे।