बहराइच : ग्राम प्रधान की सूझबूझ आई काम, 23 एकड़ जमीन वापस दिलाई तहसील प्रशासन को

महसी/बहराइच। तहसील महसी के राजस्व ग्राम बभनौटी शंकरपुर ग्राम प्रधान राधेश्याम द्वारा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मेरे ग्राम सभा के कुछ दबंग काश्तकारों द्वारा लगभग 23 एकड़ नवीन परती को पिछले कई वर्षों से अवैध तरीके से खेती बारी करके गन्ना व गेहूं उगाकर फर्जी फायदा उठा रहे हैं, जिसकी गाटा संख्या 1437, 1472, 1473, 1474, 1445, 1446, 1471 का कुल रकबा 9.311 हे. है। जिसको अति शीघ्र उनकी कब्जे दारी हटाकर प्रशासन अपने कब्जे में ले। इसको लेकर उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने राजस्व व पुलिस की टीम गठित की। सोमवार को तहसीलदार महसी प्रदुमन कुमार पटेल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नवीन परती को पैमाइश करवाकर निशानदेही पर खंभे लगवा दिए हैं।

साथ ही नवीन परती के नाम दर्ज भूमि में अवैध अतिक्रमण करने वाले किसानों ने गेहूं व गन्ने की फसल उगाई थी जिसको तहसीलदार महसी के सुपुर्द कर दी गई है। इस मौके पर नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, कानूनगो मधुसूदन मिश्रा, लेखपाल बृजेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश पांडे, मूलचंद पांडे, उमेश चंद्र पाठक, उदय प्रताप, दुर्गेश निगम, प्रभात कुमार, अखिलेश मिश्रा, शिव प्रकाश पांडे सहित थाना बौंडी प्रभारी गणनाथ प्रसाद के साथ तमाम पुलिस बल व पीएससी सहित महिला पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पैमाइश के दौरान गांव व क्षेत्र के सैकड़ों तमाशगीर लोग भी रहे, मौके पर किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ शांति व्यवस्था बरकरार रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट