
पयागपुर/बहराइच l थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 453/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 मे वांछित एक अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र जिलेदार निवासी मोहम्मदपुर ककरा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को 25.08.2023 को समय रात्रि करीब 01.20 बजे बभनियावां से गिरफ्तार किया गया ।
जिसके पास बरामदशुदा 01 पिकअप वाहन पर चोरी का लदा हुआ प्लास्टिक का पाइप 02 बन्डल बरामद किया गया | अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।