
पयागपुर/बहराइच l भीषण ठंड को देखते हुए पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कुशभौना ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा एक सौ से अधिक गरीब व असहाय व मजदूर लोगों को कंबल वितरण किया गया l गरीब व्यक्ति कम्बल पाकर बहुत खुश हो गये और कम्बल पाने वाले गरीब व्यक्तियों ने बताया कि बहुत ही पुनीत कार्य संभ्रांत व्यक्तियों ने किया है गरीबों के दर्द के अहसास को जाना है |
इसके साथ ही लोहड़ी का पर्व होने पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया l कंबल पाकर बूढ़ बुजुर्ग के मुरझाये हुये चेहरे खिल गये तथा साथ ही साथ सभी लोगों को भरपेट भोजन भी कराया गया l इस अनूठी पहल का गांव में काफी सराहना की जा रही है l इस अवसर पर संजय मिश्रा, तिवारी,सर्वजीत तिवारी, सुनील मिश्रा, शुभम तिवारी,रामकुमार,उपेंद्र शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l