
बहराइच l जनपद थाना बौंडी के खैरा ग्राम पंचायत के तारापुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर हजारों की नकदी व जेवरात पार कर दिया। पीड़ितों ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी है। गांव निवासी रामकुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि अज्ञात चोर उत्तर की तरफ दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए। दो कमरों से बख्शा उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूरी पर टूटा बख्शा मिला।
बख्शे से सोने का मटरमाला, झुमकी, चांदी की करधनी व 11 हजार रुपए नदारद थे। चोर कपड़े व फूल के बर्तन भी उठा ले गए। कमोबेश इसी तरह अज्ञात चोर गांव की राधिका के घर में दाखिल हो गए। कमरे की जंजीर काट दी और बख्शा उठा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि बख्शे में 10 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, मांगबेंदी, चांदी की पायजेब व आठ कीमती साड़ियां थी। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि छानबीन की जा रही है।