बहराइच : तीन घरों पर चोरों का धावा, हजारों की नकदी संग जेवरात पार

बहराइच l जनपद थाना बौंडी के खैरा ग्राम पंचायत के तारापुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों पर धावा बोलकर हजारों की नकदी व जेवरात पार कर दिया। पीड़ितों ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी है। गांव निवासी रामकुमार सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि अज्ञात चोर उत्तर की तरफ दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए। दो कमरों से बख्शा उठा ले गए। सुबह घर से कुछ दूरी पर टूटा बख्शा मिला।

बख्शे से सोने का मटरमाला, झुमकी, चांदी की करधनी व 11 हजार रुपए नदारद थे। चोर कपड़े व फूल के बर्तन भी उठा ले गए। कमोबेश इसी तरह अज्ञात चोर गांव की राधिका के घर में दाखिल हो गए। कमरे की जंजीर काट दी और बख्शा उठा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि बख्शे में 10 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, मांगबेंदी, चांदी की पायजेब व आठ कीमती साड़ियां थी। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले