बहराइच: तीसरे दिन भी हजारों घरों की बिजली रही गुल

फखरपुर/कैसरगंज/ बहराइच कैसरगंज के भकला पावर हाउस से जुड़े हजारों घर की बिजली तीन दिनों से गुल है लोगों को तीन दिनों से अंधेरे में गुजारना पड़ रहा है रात आखिर कब तक रहेगी बिजली गुल इसकी भी नही हो पा रही जानकारी।बिजली न आने से ग्रामीणों हो रहें है व्याकुल।पावर हाउस भकला के कर्मचारियों ने बताया की मेंन सप्लाई में कहीं फ़ालडिंग होने की वजह से पावर हाउस पर बिजली नही आती है ।

जिससे सप्लाई भी नही हो पा रही है।उच्च अधिकारियों का चल रहा है धरना जिससे फालड सही नही पा रहा है। एस डी ओ बहराइच का फोन भी नही उठ रहा है।ग्रामीण आफताब का कहना है कि बिजली न आने से घरों में अंधेरा छाया रहता है चोरी होने की डर लगा रहता है।मेराज अहमद का कहना है कि बिजली न आने से सभी काम ठप है मोबाइल भी दो दिनों से बंद पड़ा है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट