भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवलरोड विद्युत उपकेन्द्र के घाघराघाट फीडर पर गुलाम पुरवा सडक किनारे लगा दो विद्युत पोल टूट जाने से 12 दिनों से तीन सौ आबादी की विजली गुल हो गयी है। बिजली विभाग के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने टूटे पोल बदलकर विद्युत सप्लाई बहाल किए जाने की मांग की है।33/11 विद्युत उपकेन्द्र जरवलरोड के घाघराघाट फीडर से तप्पेसिपाह के गुलाम पुरवा गांव की विद्युत आपूर्ति की जाती है।
12 दिन पूर्व आंधी के दौरान दो विद्युत पोल टूट जाने से गुलाम पुरवा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। अधिकारियों की लापरवाही से गांव की करीब तीन सौ आबादी दस दिनों से अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जेई और एसडीओ से मिलकर कई बार टूटे विद्युत पोल बदलकर गांव की आपूर्ति शुरू करने की मांग की,लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर दिया। ग्रामीण 12 दिनों से ढिबरी की रोशनी में रहने को मजबूर हैं।
बरसात के मौसम में जहरीले जीव जन्तु निकलने से अंधेरे में जानमाल का खतरा बढ जाता है। ग्रामीण बच्चाराम, रामनरेश, राजित, रामशंकर, लल्लू, विश्राम, परशुराम, हंसराम, राम मिलन, राम किशोर, जुग्गी लाल आदि ने विजली विभाग के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस सम्बंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी की जा रही है। शीघ्र ही आपूर्ति बहाल करवा दिया जाएगा।