
लोधेश्वर महादेव को जलाभिषेक के बाद अपने घर लौट रहे थे तीनो काल के गाल मे समा गए
जरवल/बहराइच। गुरुवार साढ़े चार बजे के करीब एक मोटर साइकिल नं0 UP40AR2758 से तीन व्यक्ति घाघरा घाट की तरफ से जरवल रोड की तरफ आ रहे थे और ट्रक नंं0 UP41AT 5400 को ड्राइवर बहराइच की तरफ से लेकर बाराबंकी की तरफ जा रहा था ।
घाघरा घाट के पहले पानी की टंकी के पास उक्त ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही तीनो मोटर साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी । मृतकों का नाम विनोद कुमार पुत्र राधव राम उम्र करीब 29 वर्ष 2. सतगुरू पासी पुत्र राम हरक उम्र करीब 23 वर्ष 3. धुरूप राज पुत्र साहब लाल उम्र करीब 25 वर्ष साकिन पारामाझा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के है । उक्त ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया है । ड्राइवर मौके से फरार हो गया है । मृतकों के घर सूचना कर दी गयी है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है । अन्य किसी प्रकार की समस्या नहीं है ।











