बहराइच: तेज रफ्तार में तीन गाड़ियां एक साथ भिड़ी, चालक घायल

मिहींपुरवा/बहराइच l रात्रि 12:00 बजे मिहिपुरवा बाजार से कुड़वा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार UP32N-4594 सामने से आ रही एक बोलेरो UP40U -7855 में भीड़ गई l टक्कर इतनी तेज थी कि कार की दिशा बदल गई तथा वह शुभ आदर्श अस्पताल के सामने खड़ी दूसरी मारुति कार UP32-1512 में जाकर भीड़ गई l

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट कार के एयरबैग खुल गए तीनों गाड़ियां में काफी नुकसान हो गए वहीं स्विफ्ट कार में अधिवक्ता संघ का लोगो लगा है तथा मौके पर कोई नहीं मिला l गाडी छोड़कर वह चले गए, गाड़ी में खून के निशान से जाहिर होता है कि चालक को चोट लगी l आसपास मालूम करने पर दो गाड़ियों के दो स्वामी मिले l

परन्तु तीसरी गाड़ी का स्विफ्ट कार का कोई भी वाहन स्वामी नहीं मिला l मौके पर तीनों गाड़ियां खड़ी है l आवागमन बहाल है। इस घटना के विषय में चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह से बात की गई तुमने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है ना ही कोई जानकारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट