
मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के बर्दिया गांव के देशराज पूत्र पाटन उम्र लगभग 53 वर्ष सुबह जंगल के किनारे मवेशी चराने गए थे कि जंगल से निकलकर झाड़ियों में छुपे बैठे बाघ ने देशराज पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई l मालूम हो कि बर्दिया निवासी देशराज अपने जानवरों को चराने के लिए जंगल के किनारे गए थे की झाड़ियों में छुपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया l
उनकी चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़ कर उन्हें बचाना चाहा परंतु तब तक बाघ जंगल में उन्हें खींच ले जाकर अपना शिकार बना लिया l ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही वन विभाग कतर्निया रेंज अधिकारी रामकुमार अपनी टीम तथा पुलिस थाना प्रभारी मैं दल बल ग्रामीणों सहित घटनास्थल पर पहुंचने पर देशराज का शव क्षत्र विक्षप्त मिला जिसे कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हल्का लेखपाल हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देशराज घर का मुखिया था इसकी मृत्यु के बाद इसका मात्र 1 पुत्र बच्चा है एक पुत्र की इससे पहले अचानक मृत्यु हो चुकी है घर में पत्नी एवं एक पुत्र ही मात्र शेष है l कानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्द मुआवजा दिलाना जाएगा l
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दिन ही वन विभाग सक्रिय रहता है बाद में निष्क्रिय हो जाता है l इसके तहत क्षेत्र में घटनाएं घटी हैं वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश व्याप्त है। लगातार एक माह के दौरान कई घटनाएं घट चुकी हैं जल्द ही अभी राकेश कुमार ,अवध राम एवं कदरून लड़की की बाघ द्वारा घायल कर देने पर इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है । मौके पर वन विभाग रेंजअधिकारी राजकुमार थाना प्रभारी सुजौली राजेश कुमार पुलिस एवं वन विभाग की टीम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।