बाबागंज/बहराइच l थाना क्षेत्र रूपईडीहा अंतर्गत ग्राम वीरपुर, सोरहिया, बिसुनापुर, दुविधापुर , चिलबिला सहित थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर महापर्व दिवाली के अवसर पर निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई रूप से श्रीगणेश – लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं तरक्की के लिए कामनाएं की गईं।
वीरपुर, सोरहिया सहित कई स्थानों पर विशाल भंडारा भी कराया गया। जिसमे राहगीरों व स्थानीय भक्तजनो – ग्रामीणों ने पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार कों क्षेत्र के 17 प्रतिमाओ का श्रद्धालुओ द्वारा धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ अबीर ग़ुलाल उड़ाते हुए पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुचे। जहाँ पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया।
इस मौके पर वीरपुर गांव के उत्साहित युवाओ ने डीजे की धुनपर थिरकते नजर आये।प्रधानप्रतिनिधि सोरहिया अरविन्द वर्मा,पूर्व प्रधान बलदेव आर्य, रोहित आर्य ,मनीष आर्य ,मनीष वर्मा, आशीष यादव,मनीष यादव, वीर प्रताप ,राजेंद्र आर्य, पवन साहू ,नरेंद्र साहू ,राजेंद्र कश्यप ,शिवराज साहू ,आयुष, सोनू, नीरज, आदर्श, अतुल आर्या, आशीष कश्यप , अतुल वर्मा ,विनय आर्या,शुभम आदि के साथ सुरक्षा निगरानी के लिए पूरे जुलूस रूट पर बाबागंज चौकी इंचार्ज रामगोविन्द वर्मा, उपनिरीक्षक भरत सिंह यादव, नरेंद्र गुप्ता एवं पीएससी के जवान मौजूद रहे।