बाबागंज/बहराइच l ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज (बाबागंज) पर चल रहे तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के प्रथम चक्र का बीते शनिवार समापन हुआ। ट्रेनर्स रमेश द्विवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापको को आईस ब्रेकर, स्टोरी कार्ड का निर्माण, पपेट, मास्क का निर्माण कराया गया। अध्यापको द्वारा विभिन्न प्रकार के पपेट और मास्क बनाकर कहानी एवं कबिता का प्रदर्शन किया।
बताते चले बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स अब्दुल कादिर, सुनील मौर्या, कुलदीप तिवारी, विपिन वर्मा, विकास वर्मा सुधीर कुमार व राहुल यादव ने प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन, शिक्षक छात्र सम्बन्ध, डाटा हैण्डलिंग एक्टिविटीज के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक अभिबृति के विकास के लिए टीएलएम प्रशिक्षण उपयोगी है। गणित एवं विज्ञान के शिक्षण में तथ्यों की अवधारणात्मक समझ बनने का सशक्त माध्यम है। इस दौरान शिक्षक विनोद गिरि, जीतेन्द्र शर्मा, वैभव सिंह विशेन, अलोक कुमार, अंकुर वर्मा, विपुल सिंह, सुग्रीव वर्मा, चंद्रेश पाठक, विकास सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।