बहराइच : अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज़, चालक फरार

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। खान अधिकारी बहराइच ने बताया कि मुनीजर पुत्र श्यामलाल द्वारा अवैध खनन के संबंध में दिये गये प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में 02 नवम्बर 2023 को जांच के लिए मौके पर जाते समय तहसीलदार सदर, खान अधिकारी बहराइच व क्षेत्रीय लेखपाल की संयुक्त टीम ने देखा कि सच्चा आश्रम दा. शेखदहीर के पास सामने से नीले रंग की स्वराज ट्रैक्टर नंबर यूपी 40 वी 0825 चेचिस सं. डब्लूवीसीए 45621114253 मय ट्राली के 03 घनमीटर बालू भर कर आ रही थी। ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। घटना स्थल पर कुछ देर में पहुंचे 7-8 लोग ज़बरदस्ती ट्रैक्टर ट्राली सहित ले कर चले गये।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर भीड़ को देखकर मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली देहात के दो आरक्षियों को घटनाक्रम से अवगत कराने पर उनके द्वारा ट्राली को पीछा करके रोक लिया गया। इसी दौरान ट्रैक्टर लेकर भाग रहे लोगों द्वारा प्रेशर ट्राली से बालू गिराकर भाग गए। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ उन 7-8 लोगों में कमलेश चन्द्र, दिनेश प्रताप व रमेश चन्द्र पुर्त्रगण राम लखन, निवासीगण सच्चा आश्रम दा. शेखदहीर थाना कोतवाली देहात, जिला बहराइच का नाम बताया गया। शेष अन्य का नाम ज्ञात नहीं हो सका।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन/परिवहन करते हुए कार्य सरकार में बाधा डालने के लिए सम्बन्धित के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात में उ.प्र. खनिज परिहार नियमावली एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमन) अधिनियम 1957 की धारा 4/21 एवं अधिनियम भा.दं.सं. 1860 की धारा 379 एव 332 की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गयी। मौके पर बरामत हुई ट्रैक्टर ट्राली को थाना कोतवाली देहात की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें