बहराइच : यातायात पुलिस ने गाड़ी पर जाती लिख घूम रहे पहली गाड़ी का किया चालान

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l गाड़ी पर जाती लिखवा कर घूमने का चलन थमने का नाम नही ले रहा है l सरकार के सख्त आदेशो के बाद भी लोग अपने वाहनों पर जाती लिखवाकर घूम रहे है l उसी कड़ी में आज बहराइच जनपद के अस्पताल चौराहे पर पुलिस ने एक चार पहिया वाहन का चालान किया l वाहन मालिक ने अपने वाहन पर जाती लिखवा रक्खा था l

चार पहिया वाहन गाड़ी के मालिक ने अपनी गाड़ी पर (यदुवंशी) लिखवा रक्खा था l जिसका चालाक यातायात पुलिस ने धारा 177 के अंतर्गत किया l  यातायात पुलिस ने बताया कि शासन का सख्त आदेश है कि कोई भी अपने वाहन पर जाती नही लिखवा सकता l अगर उसके बावजूद भी कोई गाड़ी पर जाती लिखवाता है तो पुलिस  वाहन मालिक  पर  क़ानूनी कारवाही करेगी।

खबरें और भी हैं...