बहराइच : गड्ढा मुक्त अभियान का सच- मिट्टी पर डाल रहे तारकोल कर रहे पेंटिंग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मिहींपुरवा/बहराइच l 15 नवंबर क टीवीरीब आते ही सड़कों को  गड्ढा मुक्त करते में हो रहा खेल गढ़ों में मिट्टी भरकर ऊपर से तारकोल डालकर पेंटिंग की जा रही है मामला मिहींपुरवा विकासखंड के घूमनभारु गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान में गडौ में मिट्टी भरकर ऊपर से पेंटिंग की जा रही है ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं l

सड़कों को मिट्टी भरकर गड्ढा मुक्त किया जा रहा है l मिहींपुरवा विकासखंड के घूमनभारू संपर्क मार्ग पर चल रहे गड्ढा मुक्त अभियान को देखकर यही लगता है कि गड्ढा मुक्ति के नाम पर जिम्मेदार खेल रहे हैं घूमनभारू निवासी शिवकुमार, महेंद्र कुमार ,रवींद्र वर्मा ,पारसनाथ ने बताया कि जब इस पर कार्य कर रहे मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें ऐसा ही करने का आदेश है। इस तरह की बन रही सड़क से चंद दिन ही लोगों को सुविधा मिल सकती है तथा पुनः फिर गड्ढा युक्त  हो जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें