बहराइच: सीमा पर दो नेपाली महिला तस्कर के पास से ढाई किलो अफीम बरामद

मिहींपुरवा/बहराइच l भारत नेपाल सीमा की चौकसी कर रहे 59वी वाहिनी के एस एस बी जवानों के द्वारा कमांडेंट कैलाश रमोला के निर्देशन में निरंतर तस्करों की धर पकड़ जारी है l शुक्रवार सुबह सीमा चौकी बलाई गांव के फुट्टा ओ पी चेक पोस्ट पर एस एस बी एवं थाना मोतीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त आने जाने वालों की जांच कर रहे थे l तभी नेपाल की ओर से दो महिला उम्रकाली पति गणेश कटवाल उम्र 32 वर्ष ग्राम  सीमालगाड़ी, खजुरा जिला बाके नेपाल एवं रति शाही पति नामराज शाही उम्र 32 वर्ष पता उपरोक्त के हाथ में होला लेकर आती दिखाई दी l

संदेश पर महिला बालकर्मियों द्वारा रोका गया तो वह घबराने नहीं संयुक्त टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिलाओं ने अपने पास अफीम होना कबूला l इस दौरान तत्काल  सूचना कमांडर अमेश सुशील सिंह, सहायक कमांडेंट को दी गई उनके पहुंचने के उपरांत महिला बल कर्मियों द्वारा उन दोनों महिलाओं से नाम पता पूछा गया एवं तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के झूले में अफीम बरामद हुआ उसका माप करने पर ढाई किलो निकाला अफीम संबंधी जानकारी देने में असमर्थ रही पकड़ी गई l

दोनों महिलाओं को थाना मोतीपुर सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है। मालूम हो की सीमा पर लगातार तस्करी जारी है और 59वी एस एस बी के द्वारा लगातार धरपकड़ भी की जा रही है परंतु इस पर विराम नहीं लग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट