बहराइच: दो नाबालिग चचेरे भाई लापता, नाराज परिजनों ने मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

बहराइच l यूपी के बहराइच जिले के मटेरा बाजार निवासी नाबालिक चचेरे भाई शनिवार शाम को पांच बजे लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी चचेरे भाइयों का पता नहीं चला तो परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। वहीं रविवार सुबह परिवार के लोगों ने नानपारा बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया।

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा बाजार निवासी सूर्यांश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा और दिव्यांश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा चचेरे भाई हैं। शनिवार शाम को दोनों मटेरा थाने के निकट घर के पास ही खेल रहे थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन चचेरे भाइयों का कुछ पता नहीं चला। इस पर सभी ने मटेरा थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी केस दर्ज किया।

16 घंटे बाद भी चचेरे भाइयों का कुछ पता नहीं चला। जिस पर परिवार के लोगों ने रविवार सुबह नौ बजे नानपारा बहराइच मार्ग जाम कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह और थानाध्यक्ष मदन लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने सभी को समझाया बुझाया।

जिस पर लोगों ने जाम हटाया। इस मामले में थानाध्यक्ष मदन लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बच्चे खेलते हुए गायब हुए हैं। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन