
विशेश्वरगंज/ बहराइच l जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर आज दो पक्ष आपस मे आमने सामने हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों से कई लोगों को गिरफ्तार कर थाना पर ले गयी। ताजा मामला थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के ककरा मोहम्मदपुर गांव में कई हेक्टेयर का तालाब है जिसमे मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ककरा मोहम्मदपुर के द्वारा मछली पाली गई है। मछलियों को रोकने के लिए मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ककरा मोहम्मदपुर ने इकौना विशेश्वरगंज मार्ग पर मन्नीटांण के पास बनी पुलिया जिसमें मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ककरा मोहम्मदपुर संचालक के द्वारा मछलियों को रोकने के लिए जाली लगा दी गई है।
ग्रामीणों का आरोप है जाली लगाने से पानी पर्याप्त मात्रा में नाले की पुलिया से नहीं निकल पाता जिससे अगल-बगल के मजरों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। आपको बताते चलें कि पिछले बार भी बरसात में ऐसा ही मामला हुआ था जिस पर उच्चाधिकारियों के द्वारा मामले में संज्ञान लेकर बात की गई थी और सुलह में तय हुआ था कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड ककरा मोहम्मदपुर के द्वारा पुलिया में जाली नहीं लगाई जाएगी।
तालाब के किनारे बांध बनाकर पानी व मछली को रोकेंगे पर उक्त संस्था के द्वारा वर्तमान समय मे फिर से पुलिया में जाली लगाई गई जिससे ग्रामीण काफी मात्रा में इकट्ठा होकर जाली निकालने की मांग करने लगे जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के कई लोगों को थाना पर लाकर उन्हें शांतिभंग के तहत 151 सीआरपीसी की कार्यवाई कर दी गयी।