दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से मंगलवार को देर शाम विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोज़गार योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराकर ऋण वितरण की कार्यवाई सुनिश्चित करायी जाय।
जनपद में औद्योगिक फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में उद्यमियों को बताया गया कि शासन को पत्र भेज कर प्रयास किया जा रहा है। शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त औद्योगिक फीडर की स्थापना के सम्बंध में अग्रिम कार्रवायी सुनिश्चित करायी जायेगी। डीएम द्वारा शमशान घाट जाने वाली त्रिमुहानी रोड के सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि रोड के दोनो तरफ अतिक्रमण हटाते हुए ऐलो लाइन बनाया जाय। निर्माणाधीन नई औद्योगिक इकाई मेसर्स कृष्ण मोहन साल्वेक्स प्रा.लि. ग्राम वजीरपुर व जोहरा में भूमि भराई हेतु मिट्टी उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में बताया गया कि आवेदन पत्र आनलाइन करा दिया गया है शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जायेगा।
मेसर्स देवी पाटन एग्रो प्रा. लि. की राईस मिल बरईबिलासा के सम्पर्क मार्ग निर्माण के सम्बंध में बताया गया कि आगामी जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक में सम्पर्क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य करा दिया जायेगा। इसी प्रकार मेसर्स कृष्ण मोहन साल्वेक्स प्रा.लि. के पारण शुल्क के सम्बंध में शासन को पत्र भेजा गया है शासन से समन्वय कर समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
निवेश मित्र से सम्बन्धित चर्चा के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि निवेश सारथी ऐप पर 237 एमओयू हुए है। जिसमें 57 एमओयू सत्यापन हो गया है शेष 59 एमओयू को पोर्टल पर अपलोड के लिए शासन को भेजा गया है। इसके अलावा उद्यमियों और व्यापारियों से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं के सम्बंध में विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, पीडीडीआरडीए राज कुमार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कूल भूषण अरोड़ा, ब्रजमोहन मातनहेलिया, मनीष मल्होत्रा व अन्य उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X