बहराइच : मिशन शक्ति के तहत साइबर अपराध के विषय में बालिकाओं को किया गया जागरूक

मिहींपुरवा/बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति दीदी व एंटीरोमियों टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के क्रम में ही मोतीपुर पुलिस नवरात्रि के शुभ अवसर नुक्कड़ व चौपाल कार्यक्रम कर तथा विद्यालयों में गोष्टी कर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है । शुक्रवार को मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा नवयुग इण्टर कालेज तथा थाना क्षेत्र के चिकमण्डी मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रो में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को 1090 वीमेन पावर लाइन, 181- महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1930 – साइबर अपराध से बचाव हेतु , 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 – पुलिस आपात कालीन सेवा, 1098 – चाइल्ड लाइन, 102 – स्वास्थ्य सेवा तथा थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

साथ – साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन आदि योजनाओं सहित सरकार की प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।

इस दौरान जागरूकता सम्बन्धी पंपलेट भी वितरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक, नवयुग इण्टर कालेज के प्राचार्य सुभाष चंद्र वर्मा आदि सहित मोतीपुर पुलिस टीम तथा विद्यालय की शिक्षाएं और बालिकाएं उपस्थित रही ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें