
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। भीषण ठंड पढ़ने की वजह से गरीब तबके के लोगों को ठंड में जीना मुहाल हो गया है । इस भीषण ठंड मे लोगों को ठिठुरता देखा ना गया। ऐसे में जमात ए इस्लामी हिंद द्वारा गरीब बेसहारा मजदूरों को कम्बल वितरण किया l जरवल नगर में जमात ए इस्लामी हिंद यूनिट नगर जरवल,बहराइच की जानिब से इस भीषण और कपकपा देने वाली ठण्ड से गरीबों मजदूरों बेसहारों को राहत देने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 50 परिवारों को कंबल वितरण किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर अलीम अहमद ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बगैर किसी भेदभाव किये बिना प्रत्येक धर्म के लोगों को जोकि असहाय और गरीब हैं उन तक पहुंचने का प्रयास किया है एवं हमेशा करते रहेंगे।साथ ही लोगों से अपील किया कि आप अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें,यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।
मास्टर अब्दुल मोमिन ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं का बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि जमात ए इस्लामी हिंद द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी आवश्यकता और अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहायता करने की कोशिश करें।कार्यक्रम में जमात-ए-इस्लामी हिंद यूनिट कस्बा जरवल के अमीर मकामी जनाब रज्जब अली साहब, अजीज अहमद लारी साहब, मास्टर शकील अहमद ,मास्टर खलीकुज़्ज़मा,मास्टर फखरुद्दीन मास्टर, फखरुल इस्लाम मौलाना अशफाक साहब ,मुकर्रम भाई अलीम कुरैशी, के साथी ही,एस आई यूनिट जरवल के सदर मोहम्मद अली मोहम्मद शैफ, शानू कमर, कफील हाशमी और दीगर कारकुनान मौजूद रहे।