मिहीपुरवा/बहराइच। ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्म परिवर्तन अभियान के तहत बहकावे में आकर लोग सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म में आस्था जता रहे हैं। पड़ोसी देश नेपाल में चलाई जा रही ईसाई मिशनरियो में पहुंचकर भारतीय लोग भी सनातन धर्म से भटक रहे हैं।जब इसकी जानकारी विश्व विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह को हुई तो उन्होंने टीम के साथ गांव पहुंचकर लोगों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देते हुए घर वापसी कराई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि कोतवाली मुर्तिहा के अंतर्गत नौबना गांव निवासी जगदीश बेचई लाल,राकेश कुमार, प्रहलाद,हरिद्वार,चंद्रिका प्रसाद इत्यादि लोगों ने नेपाल में पहुंचकर ईसाई धर्म सभा में भाग लिया था।तब से यह हिंदू सनातन धर्म को छोड़कर इसाई धर्म को मान रहे थे।जब हमको इसकी सूचना हुई तो मौके पर पहुंचकर इन लोगों को समझाया गया।मंगलवार देर शाम मंदिर में इकट्ठा कर इन्हें सनातन धर्म की जानकारी देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया और प्रसाद खिलाकर सनातन धर्म में वापसी कराई गई।
सभी ने हनुमान जी के समक्ष शपथ लेते हुए सनातन धर्म में वापसी की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के राघवेंद्र प्रताप सिंह ,वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पुरोहित बलराम मिश्रा, पवन निगम, संदीप मौर्य बल्ले समेत कई सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित है।