बहराइच : विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

  • ग्रामीणों को जागरूक कर 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र हो सकता है-सत्य प्रकाश
  • लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया मुख्य अतिथि जिला पूर्ति निरक्षक व बीडीओ सत्य प्रकाश पांडेय

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जरवल/बहराइच। विकास खण्ड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंभापुर,मीरपुर कोनिया के काली माता मन्दिर परिसर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन,आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डे ने की,मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पूर्ति निरीक्षक रहे मौजूद।

आयोजित कार्यक्रम में एलसीडी के मध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को चौराहों पर गांव-गांव,गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया,कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड,सौचालय प्रमाण पत्र  का किया वितरण,कार्यक्रम मे किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,जल जीवन मिशन,खाद रसद विभाग द्वारा योजनाओं संबंधी सहित अन्य तमाम योजनाओं को गहनता से जानकारी दी,और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया।

खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताते हुए कहा की ऐसे अयोजनो के मध्यम से भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, देश की एकता को शुद्धण करेंगे,इस अवसर पर ऐ.डी.ओ पंचायत बृजेश सिंह,स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मुस्तफाबाद डॉ.कुंवर रितेश,जितेंद्र वर्मा, राहुल श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी व लाभार्थी रहे मौजूद।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें