बहराइच : गांव पहुंचे ग्राम विकाश अधिकारी, घर घर जाकर चुटकी भर मिट्टी अक्षत (चावल) किया एकत्रित

बहराइच। फखरपुर ब्लॉक में इस समय हर घर मिट्टी कार्यक्रम के तहत नया जोश देखने को मिल रहा है वही लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है आपको बता दें प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद पर पूरे देश में कार्यक्रम में धूममची हुई है भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का मुख उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं एवं नायकों से परिचित कराने और उन्हे सम्मानित करने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर चुटकी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत (चावल) इकट्ठा करने का क्रम लगातार जारी है।

जिसमे प्रत्येक घर में उत्सवी वातावरण बना हुआ है स्वतं इसी क्रम में आज खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह फखरपुर के निर्देश पर ग्राम विकाश अधिकारी अतुल कुमार यादव सिपहिया हुलास, और हेमनापुर, भौंरी, सरसट बेतौरा, गांव में पहुंचकर कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया जिसमे मिट्टी को बड़े कलश में मिलाते समय महोत्सव जैसा माहौल रहा कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया गया वही मिट्टी लेने के लिए कलस को सुसज्जित किया गया हर घर पहुंच कर मिट्टी इकट्ठा करने का कार्य किया कलश तिरंगे के रंग रंगा से शोभायमान था कलस फूलों से सुसज्जित था अमृत कलश यात्रा के दौरान माटी गीत का गायन व वादन किया गया ।

बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ब्लॉक स्तर पर हर घर मिट्टी कार्यकम लगातार जारी है कार्यक्रम पूरा होने के पश्चात पूरे जिले कलस यात्रा के तरह घड़े लखनऊ भेजे जाएंगे फिर वहां से 30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन होगा कार्यक्रम के दौरान न्याय पंचायत भौंरी से भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी उदयभान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजितराम भास्कर, पूर्व प्रधान मुनीजर शुक्ला, पंचायत सहायक नीलू,पंचायत मित्र पवन शुक्ला, संजय गुप्ता, हेमनापुर ग्रामप्रधान शुभमअवस्थी,  देवचन्द शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें