मिहींपुरवा/बहराइच l इस समय पूरे प्रदेश में भयंकर रूप से डेंगू बुखार फैला हुआ है। प्रदेश सरकार इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए जोर शोर से जुटी हुई है। डेंगू को फैलाने वाले मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए शहरों गांवो में साफ सफाई पर विशेष जोर दे रही है परंतु विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम सभा परवानी गोढ़ी में ठीक उल्टा हो रहा है।
नालियां चोक हैं। कई वर्षों से मेन नाले की सफाई नही होने से बरसाती पानी एवं गांव का निकलने वाला गन्दा पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर सड़क से लोगों के घरों में घुस रहा है। ज्यादा दिनों से पानी रुकने के कारण नालियां बजबजा रही हैं।
सड़क और घरों में भर रहा गन्दा कीचड़ युक्त पानी
मच्छर और हानिकारक कीड़े नालियों से निकल कर घरों में घुस रहे। जिससे गांव में भयंकर बिमारियों को फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।गांव निवासी दीनानाथ गुप्ता, संजय मिश्रा, दीपक मोदनवाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि नाले की सफाई अति शीघ्र करायी जाए।
प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा नाली की सफाई कई वर्षों से नही कराये जाने के कारण नालियों के किनारे झाड़ झंखाड़ उग आए हैं। और नालियां पट गयी हैं। ग्राम प्रधान द्वार कहा जा रहा है नाली की सफाई जे सी बी मशीन से ही हो पाएगी।और ग्राम सभा को जे सी बी मशीन से सफाई कराने का अधिकार नही है। हम लोगों ने खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा को भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक नाले की सफाई नही हुई है।