बहराइच : ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया खाद्यान में कालाबाज़ारी का आरोप

एसडीएम से ग्रामीणों ने कोटा निरस्त कराने की किया मांग

फखरपुर/कैसरगंज बहराइच l
जहां प्रदेश सरकार गरीबों को मुफ्त राशन की योजना चलाते हुए गरीबों की मदद करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी कोटेदार है जो दो दो माह का खाद्यान्न ही हजम कर जाते हैं और डकार भी नहीं लेते इन्हें किसी भी अधिकारियों का कोई डर नहीं नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज में देखने को मिला है l विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसगांव के बहुसंख्यक ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर संबंधित उचित दर विक्रेता अमरीश दुबे द्वारा माह नवंबर 2021 वह माह फरवरी 2022 का खाद्यान्न न वितरित किए जाने व कालाबाजारी करने संबंधी आरोप लगाया है आपको बताते चलें कि रामनरेश आदि

ग्रामीणों ने एसडीएम कैसरगंज को प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार कैसरगंज को देते हुए शिकायत करी है और अपने शिकायत में संबंधित कोटेदार अमरेश दुबे उर्फ पिंटू के ऊपर आरोप लगाया है कि माह नवंबर 2021 में ग्रामीणों से इलेक्ट्रॉनिक मशीन में यह कहकर अंगूठा लगवा लिया गया कि खाद्यान्न दो दिन बाद आकर ले जाना किंतु कोई खाद्यान्न वितरित नहीं किया गया तथा इसी प्रकार माह फरवरी में खाद्यान्न का प्रथम वितरण मात्र गेहूं चावल का किया गया जबकि चना दाल तेल नमक का वितरण नहीं किया गया फरवरी माह में द्वितीय बार ना तो खाद्यान्न ही दिया गया और ना ही चीनी दाल एवं तेल नमक का वितरण किया गया अवर झांसा देकर अंगूठा मशीन पर लगवा लिया गया ऐसा करने वाले कोटेदार के ऊपर तथा सत्यापन करने के ऊपर जांच करके कार्यवाही की मांग ग्रामीणों ने की है।

नायब तहसीलदार कैसरगंज अल्पिका वर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की वर्तमान माह का खाद्यान्न अभिलंब वितरित करवाया जा रहा है एवं विगत 2 माह का खाद्यान्न संबंधित जो मामला सामने आया है उसकी संबंधित अधिकारी से जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट