बहराइच: ग्यारह सौ रेती मे हो रही लगातार कटान से दहशत में ग्रामीण

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज तहसील के ग्यारह सौ रेती में घाघरा की कटान तेज हो गयी है जिससे ग्रामीण दहशत मे है। लोग अपनी घर गृहस्थी का सामान समेट कर सुरक्षित स्थानो की ओर पलायन कर रहे है। कैसरगंज से ग्यारह सौ रेती जाने वाला मार्ग कटान के मुहाने पर है।कटान इतनी तेजी से हो रही है कि गांव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कटने वाला है।

ग्यारह सौ रेती बाजार व आस पास के मजरो को घाघरा लगातार अपने आगोश मे लेती जा रही है गांव में बने सरकारी स्कूलों के निकट घाघरा पहुंच गई है। पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर भी कटान का असर साफ दिखने वाला है। एक दर्जन से अधिक घर व सौ बीघे से अधिक भूमि घाघरा की कटान मे समाहित हो चुकी है। हरीश,रामेश्वर, कृष्ण मुरारी, वीरेन्द्र कैलाश, विशाल, रेवती, आदि के खेत कटान में समाहित हो गये है। घाघरा का विकराल रूप देखकर ग्रामीण भयभीत है।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी ग्यारह सौ रेती का दौरा कर कटान वाले क्षेत्र मे बोल्डर डलवाने के लिए सिचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया है।इस सम्बन्ध मे जब एसडीएम महेश कुमार कैथल से बात की गयी गयी तो उन्होने बताया कि कटान पर खुद लगातार नजर बनाए हुए है सर्वे भी चल रहा है हर पीड़ित की मदद जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें