दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मिहिपुरवा/बहराइच। ब्लाक मिहीपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा में स्वच्छता मिशन का हो रहा अपमान साथ ही विकास को लेकर जिम्मेदार दिखा रहे ठेंगा, जिसको लेकर ग्राम पंचायत के मूल निवासियों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने सिर्फ अपना देखा है नालिया जाम पड़ी है, मरम्मत के लिए तरस रही है l
परंतु आज तक नालियों की मरम्मत और अन्य कार्य जैसे खड़ंजा निर्माण, रोड पर बड़ा गड्ढा है जिसमे पानी भर जाता है, जिससे आने जाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और बच्चो के गड्ढे में गिरने का खतरा भी बना हुआ है l ग्रामीणों का कहना है की सफाई कर्मी तब नजर आते है जब कोई अधिकारी ग्राम पंचायत में विजिट करने आए, तब वो सफाई करते है नही तो बैठे बैठे तनख्वा उठा रहे है।
जबकि न्याय पंचायत आम्बा क्षेत्र पर्यटक क्षेत्र है, जिसे जिला अधिकारी के निगरानी में रखा गया है या गोद लिया गया है l पर इस क्षेत्र की दसा दुर्दशा देखने लायक है, परंतु जिम्मेदारों का ध्यान इस पर नही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X