बहराइच l पयागपुर में अवैध कब्जे से विद्यालय व उससे लगी सरकारी भूमि को मुक्त कराए जाने के संबंध में ग्राम धौली के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है ताकि विद्यालय की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया जा सके l मालूम हो कि ग्राम धौली के निवासी संतोष कुमार शुक्ला, जिलेदार तिवारी, जीवनलाल , राघव राम, संत राम तिवारी, रंजीत कुमार ,सुनील कुमार, ए.के. शुक्ला ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय व उससे लगी भूमि से कब्जा हटाने की मांग किया है जिस पर सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने तहसीलदार पयागपुर मुकेश कुमार को अवैध रूप से कब्जा हटाया जाने के बारे में लिखा है कि विद्यालय व उससे लगी हुई भूमि पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कब्जा हटाया जाए |
प्राइमरी विद्यालय ,कन्या प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल जोकि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित है तथा इसके निकटवर्ती गाटा संख्या 201-202 तथा 246 जो कि सरकारी उपयोग की भूमि है l गाटों की संख्या का चिन्हांकन न होने से अवैध कब्जे की चपेट में आ गया है l विद्यालय का बाउंड्री वाल बनाया जा रहा है लेकिन इसका चिन्हीकरण ना होने से बाउंड्री वाल आज तक निर्माणाधीन है जिससे आए दिन विद्यालय में अवैध रूप से जानवरों का आना जाना बना रहता है | विद्यार्थियों के लिए भी भारी असुविधा बाउंड्रीवाल न होने से होती है इसलिए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण जनहित में आवश्यक है | अब देखना है कि जिलाधिकारी पयागपुर के आदेश का कितना पालन होता है l