बहराइच: आदमखोर भेड़ियों के लगातार हमलों से धर्राये ग्रामीण

बहराइच l महसी तहसील क्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले से दर्जनों गांव के ग्रामीण दहशत के साए में जीने को विवश है। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक तीन दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है जिनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले से भयभीत ग्रामीणों की रातों की नींद हराम हो गई है l वह रातों को लाठी डंडा लेकर पहरा देते हुए नजर आते हैं। भेड़ियों के बढ़ते हम लोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन सक्रिय हैं। अब तक तीन भेड़िए पकड़े जा चुके हैं l इसके बावजूद आदमखोर भेड़ियों  का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना प्रभावित गांव का दौरा कर ग्रामीणों को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं। आज वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना ने प्रभावित गांव का दौरा कर भयभीत ग्रामीणों को बताया कि आदमखोर भेड़ियों को ट्रेंकुलाइज कर पकडने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शीघ्र आदमखोर भेड़ियों से मुक्ति मिल जाएगी। मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश रेनू सिंह लगातार प्रभावित गांव का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रही है l उन्होंने बताया कि तीन भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।

शेष को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं l उन्होंने आशा जताई कि आदमखोर भेड़ियों के आतंक से ग्रामीणों को शीघ्र मुक्ति मिल जाएगी l उन्होंने आशा यहां तक जताई कि आज रात तक की मुक्ति मिल सकती है।अब देखना यह है शासन प्रशासन और मंत्री के प्रयास क्या रंग लाता है ग्रामीणों को आदमखोर वीडियो के आतंक से कम मुक्ति मिलती है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें