बहराइच: सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये ग्रामीण

पयागपुर/बहराइच। पयागपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सतपेडिया में आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग l सरकारी योजना पात्र गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है l सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं को मिल रहा जो पहुंच वाले या सुबह शाम प्रधान जी का नमस्कार करने वाले हैं l पयागपुर के ग्राम पंचायत सतपेडिया में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचा जिससे आज भी लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं l ठंडी हो अथवा बरसात का मौसम हो , लोग घास फूस की झोपड़ी के साथ पन्नी के भरोसे दिन रात बिताते हैं l

गांव के ही सुमित्रा बेवा ,दयाराम, भुजऊं, शिवकुमार, रामपलटन, मल्लेश, फूलमती, बेवा,सुग्रीव सहित दर्जनों ऐसे असहाय गरीब लोग इस ग्राम पंचायत में निवास कर रहे हैं l जिनके यहां खाने के लिए लाले पड़े हैं तथा साथ में खुले आसमान के नीचे परिवार सहित जीवन काट रहे हैं l लाख प्रयास के बावजूद कोई भी ऐसे असहाय लोगों की नहीं सुन रहा है l ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान उन्हीं का सुनते हैं जो सुबह शाम आगे पीछे लगे रहते हैं l

हम सब मजदूरी पेसा वाले हैं, इसलिए दरवाजे पर नहीं जा पाते l इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक हमारे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है l प्रार्थना पत्र मिलते ही ऐसे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें