बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में गोपाल नामक युवक की मौत का एक नया मोड़ सामने आया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संजय कुमार ने कहा कि गोपाल के शरीर में 25 से 30 छर्रे लगे थे। इन छर्रों के कारण युवक का अत्यधिक खून बह गया,
जिससे उसकी जान चली गई। CMO राजेश कुमार ने भी पुष्टि की कि बॉडी से अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई। पुलिस द्वारा कहा गया है कि सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।