बहराइच हिंसा: एनकाउंटर पर सरफराज की बहन का चौंकाने वाला बयान

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के विसर्जन के दिन हुई हिंसा के संदर्भ में महराजगंज के महसी क्षेत्र में दो मुख्य आरोपियों, सरफराज और तालिब, का पुलिस से एनकाउंटर हो गया है। इस घटनाक्रम ने इलाके में तनाव को और बढ़ा दिया है।

सरफराज की बहन, रुखसार, ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। रुखसार ने कहा कि पुलिस ने उनके पति ओसामा और उनके भाई शाहिद को हिरासत में लिया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ओसामा और शाहिद को धर्मकांटे के पास से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई स्पष्टता नहीं दी।

रुखसार ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि उनके पति और भाई का भी एनकाउंटर किया जा सकता है। इस स्थिति ने परिवार में तनाव और असुरक्षा का माहौल बना दिया है पुलिस कार्रवाई और एनकाउंटर पर सवाल उठते जा रहे हैं, और स्थानीय समुदाय में इस मामले को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक