बहराइच : पुनर्मतगणना होने पर ग्राम शम्भू टिकरी के विवेक सिंह बने प्रधान

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शम्भू टिकरी के चुनाव को लेकर गह्मा गहमी विभिन्न प्रत्याशियों के बीच बनी रही जिसमे आज पयागपुर तहसील पर कड़े सुरक्षा के बीच ए आर ओ अजीत पेरश के देखरेख में पुनर्मतगणना शुरू हुयी l पुनर्मतगणना सुबह 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चली l जिसमें से कुल 1414 वोटों की गिनती हुयी जिसमें से 159 वोट अनवैलेट पाए गये | पुनर्मतगणना के दौरान विवेक सिंह को 319 वोट मिले और पंकज मिश्रा को 289 वोट मिले वहीं परमेश्वर को 288 वोटों से संतोष करना पड़ा l

उच्च न्यायालय ने पुनर्मतगणना के परिणाम को लेकर लगाई रोक

जीते हुये प्रत्याशी विवेक सिंह के तरफ से पैरोकार विजय कुमार तिवारी एडवोकेट एवं विवेक कुमार तिवारी एडवोकेट रहे ; वहीं दूसरी तरफ हारे हुये प्रत्याशी परमेश्वर प्रसाद के तरफ से सत्य प्रकाश दूबे एडवोकेट रहे l मालूम हो कि पुनर्मतगणना को लेकर विवेक सिंह के तरफ से उप जिलाधिकारी कोर्ट पर दाखिल किया गया जिसका आज पुनः मतगणना करायी गयी जिसमें विवेक सिंह 31मत से विजयी घोषित हुये l

हालांकि उप जिलाधिकारी पयागपुर ने अभी तक विजेता को प्रमाण पत्र नही दिया जिसमें प्रत्याशी और अधिकारी के बीच गह्मा गहमी का माहौल चल रहा है l समाचार लिखे जाने तक प्रणाम पत्र नही दिया गया है l उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर 12 – 4 – 2023 तक किसी भी प्रकार का परिणाम घोषित ना करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देने पर रोक भी लगा दिया गया है l

खबरें और भी हैं...