पयागपुर/बहराइच। नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में बरसात के पानी निकास व सफाई व्यवस्था का सबसे बड़ा मुद्दा पयागपुर में छाएगा l नगर पंचायत में चुनाव का बिगुल बज रहा है सभी लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार गांव व कस्बों में ताल ठोक रहे हैं, मतदाता अभी पूरी तरह चुप्पी मारे हैं, समय के इंतजार में बैठे हैं l आपको बताते चलें कि वर्ष 1984 के बाद इस वर्ष गांव के घरों में घुसे बरसात के पानी की याद लोग भूल नहीं रहे, कई दिनों तक जिनके घरों में चूल्हे नहीं जले l
समाज सेवियों ने लंच पैकेट देकर घाव पर मरहम लगाया ; कास यदि नाला बना होता तो पानी का निकास आसानी से हो जाता लोगों के घर डूबने से बच सकते थे परंतु सरकारी नक्शों में नाले बने हैं मौके पर नाला नहीं है, जिसका खामियाजा नगर की वासियों को झेलना पड़ा l यह याद आज भी मतदाताओं को साल रही है l मतदाता संदीप मिश्रा बोले कि मेरा साठ बीघा भूमि आज भी जलमग्न पड़ी है, पानी का निकास नहीं कराया गया, मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं l
मतदाता जगदंबा शर्मा ने कहा कि हम इस बार मत मांगने वाले बाबू साहब से पूछेंगे कि किसानों के हित के लिए क्या करेंगे l सुरेश रावत बोले कि इस चुनाव में हम सोच समझकर मतदान करने मतदान स्थल तक जाएंगे जो मेरे सुख और दुख दोनों काम आता है उसे अपना मतदान करूंगा l उग्रसेन सिंह बोले कि नगर पंचायत बने 2 वर्ष हो चुके परंतु विकास के नाम पर केवल कागजी कोरम पूरा किया गया, जगह-जगह नालियों में भरा गंदा पानी किस तरीके से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं |
मुमताज अली ने कहा कि नगर पंचायत पयागपुर में 15 वार्ड बने हैं ,परंतु सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था अल्लाह भरोसे है, किसे कहा जाए जब कोई सुनता नहीं | इस बाबत में जब सपा पार्टी का दामन थाम रही नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने का फरमान जारी करने वाली पारूल श्रीवास्तव से बात की गई,तो उन्होंने साफ जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत पयागपुर का विकास तभी संभव होगा जब हर छोटे-बड़े मतदाताओं के दुख दर्द में कभी हाथ बटाया होगा l वैसे देखना है कि पहली बार पयागपुर मे होने वाले इस चुनाव का ताज जनता किसके सिर बांधती है यह अभी भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है l