बहराइच। महसी तहसील महसी क्षेत्र के बहराइच -सीतापुर मार्ग पर बना भगवानपुर कस्बा जहां पर हजारों लोगों का आवागमन होता है। बारिश के चलते भगवानपुर चौराहे से किसानगंज की तरफ जाने वाले बांध पर चौराहे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बारिश के पानी से बांध तालाब में तब्दील हो गया है, जबकि इसी जलभराव में से हजारों लोग निकलने पर मजबूर हो रहे हैं लगातार बारिश के कारण बांध पर जलभराव से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जिससे बांध से हाईवे पर जाने वाले वाहनों के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चौराहे के दुकानदारों ने यहां जलभराव होने को लेकर संबंधित अधिकारियों को गैर जिम्मेदार बताया वही सूर्य प्रकाश मौर्या, राम धीरज अवस्थी, चेतराम अवस्थी, घनश्याम मिश्र, लालता मित्र, सतीश मिश्र, राज किशोर शुक्ला, अंकज मिश्रा, राम हेत मिश्र, सुरेंद्र बाजपेई, दुखहरण यादव, मून, अशोक मिश्र सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध के बीचो बीच में बड़े बड़े गड्ढे बन जाने के कारण बारिश का पानी भर जाता है जिसका कोई निकास नहीं है और इसी गंदे पानी से हजारों लोग निकलने पर मजबूर हैं जबकि इस चौराहे पर जिले व क्षेत्र के आला अधिकारियों का भी आवागमन हुआ करता है यह सब देख कर अधिकारी अनजान बने हुए हैं।