प्रेमी व उसके घर वालो के विवाह से मुकर जाने पर युवती पिता संघ थाने पहुंच गई और उससे शादी की जिद पर अड़ गई।
इस पर एसओ परमानन्द तिवारी ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में थाने में ही प्रेमी युगल का कराया निकाह।
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के मोहोई घासी पुर निवासी युवती रुख साना का गंगा पुरवा मौजम पुर थाना हरदी निवासी चाँद बाबू से एक वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उस समय लड़के के चाचा के घर हुई अपने बहन की शादी में बहन के घर रह रही थी। इसी विच दोनों में बातचीत सुरु हुई और दोनों इतने करीब हो गए कि दोनों ने साथ रहने की कसम खा ली। और बात शादी तक जा पहुंची। इस बीच युवती के परिजनों को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वे युवती को अपने घर ले आए।लेकिन दोनों का प्यार कायम रहा। दोनों की लगातार फोन पर बात होती रही। कुछ समय पूर्व युवती ने मोहब्बत का हवाला देकर युवक से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवक ने ठुकरा दिया। मोहब्बत के ठुकराने पर युवती नाराज और मयूश हो गई। परिजनों को हुक्का पानी जैसे लोक लाज का भय सताने लगा। वह शुक्रवार थाने पहुंचे। मामले की पूरी जानकारी थाना अध्यक्ष परमानन्द तिवारी को देकर युवक द्वारा एक वर्ष से उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया।एसओ ने युवती को भरोसा दिलाया कि उसकी शादी उसी युवक से होगी जिसे वह चाहती है। अन्यथा युवक पर धोखा देकर उसका शारीरिक शोषण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस हरकत में आई और बिट प्रभारी विकास कुमार के द्वारा युवक चाँद बाबू को थाने ले आई।युवक को हिरासत में लेते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। दोनों पक्षों के तमाम लोग थाने पहुंचे। आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार होने के कारण दोनों पक्षों के लोगों ने बिना शादी के समझौते का काफी प्रयास किया। मगर युवती अपनी जिद पर अड़ी रही कि वह शादी उसी युवक से करेगी। अन्यथा आरोपी चाँद बाबू पर कार्यवाही की जाए। थाने में ही दोनो पक्षों में कई बार नोकझोंक भी हुई। युवक के परिजन चाहते थे कि मामले में फिलहाल समझौता हो जाए।
बाद में शादी तय हो जाएगी। अंत मे युवती की जिद के आगे सभी लोगों को झुकना पड़ा। दोनों के परिजनों की मौजूदगी में युवक युवती का थाने के बगल में बनी मस्जिद में ही निकाह हुआ। और तय हुआ कि जल्द ही दोनों 14/३ को कोट मैरिज भी कर लेंगे। निकाह के तुरंत बाद युवक के परिजनों ने कोतवाली में निकाह के बाद की रस्म अदा करते हुए छुआरे बांटे। लोगों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद देकर घर को रवाना किया।इससे जहां पुलिस को भी राहत मिली। वही लोगो मे पुलिस के अच्छे कार्य की खूब चर्चा भी हो रही है।