बहराइच l पयागपुर निवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ी जब गोरखपुर से चलकर बलरामपुर गोंडा होते हुए बहराइच तक जाने वाली ट्रेन 05131 पयागपुर पहुंची तो प्लेटफार्म पर उपस्थित लोगों ने ट्रेन चालक ,गार्ड को माला पहना कर स्वागत किया l इस ट्रेन के चल जाने से लोगों को गोरखपुर जाने के लिए गोंडा नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बहराइच से गोंडा के बीच में पड़ने वाले मुख्य प्लेटफार्म से ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे साथ ही साथ व्यापार के मामले में भी प्रगति हो सकेगी l
वहीं लोगों को मानसिक इलाज के लिए गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था उसके लिए गोंडा से ही ट्रेन पकड़नी पड़ती थी जिससे ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था लेकिन इस ट्रेन के चल जाने से अब मानसिक इलाज कराने के लिए गोरखपुर जाना और आना दोनों सुलभ हो जाएगा l
ट्रेन संख्या 05131 अपने निर्धारित समय 12.24 से डेढ़ घंटे विलम्ब से पयागपुर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची l जहां व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्याम जी मिश्र , उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल कोषाध्यक्ष विनोद चौरसिया, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश मिश्र, व्यवसाय आनद मिश्र आदि ने चालक पंकज श्रीवास्तव सहायक सूरज कुमार गार्ड स्वामी प्रसाद को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया l