दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी एक युवक की 14 अक्टूबर 2023 को सर्पदंश से मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन पत्नी ने मृतक के भाई पर जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिया था।
डीएम के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को शव कब्र से खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी हमजा (45) पुत्र महमूद हसन की 14 अक्टूबर को सांप के काटने से निधन हो गया था। परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन बाद में पत्नी रिजवाना बेगम हमजा ने देवर हामिद पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार पी पी गिरी, प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मौके पर पहुंचे। सभी ने कब्र से मृतक के शव को खुदवाया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मालूम हो कि वर्ष 1987 में मृतक के भाई कमरुज्जमा की भी सांप के काटने से मौत हो गई थी। मृतक पूर्व प्रधान जुम्मन का भांजा है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक वाहिद कमाल, लेखपाल राम किशन के अलावा सिपाही अनिल कुमार, लोक कुमार सिंह, कृष्ण मोहन चौरसिया समेत अन्य मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X