बहराइच : जंगल से सटे क्षेत्रों में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक

मिहिपुरवा/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सुजौली रेंज के नेवलापुर भैसाही जंगल के पास खेतो में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया। किसानों के मुताबिक जंगल से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने उनके खेतों में जमकर तांडव मचाया।

मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हांका लगाकर जंगली हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा

इस दौरान रात 10 बजे के आसपास जंगली हाथियों के एक झुंड ने नेवलापुर जंगल के पास में स्थित सरसों गेहूं के खेतों में जमकर तांडव मचाया और फसलों को बर्बाद कर दिया इस दौरान शत्रुघ्न पुत्र अधीन, गंगाराम , चुन्नू पुत्र किशुन, फूलचंद ,टीकाराम ,कुंवर ,चुन्नू ठाकुर धीर सिंह ,मेराज अली ,इटवा ,जाहिद अली ,पप्पू पुत्र बरसाती ,भिभिखन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

गेहूं, गन्ना की फसल को पहुंचा नुकसान

ग्रामीणों के मुताबिक नेवला पुर जंगल के पास में लगभग 10 बीघे गेहूं व गन्ना की फसलों को नुकसान पहुंचा है मामले की सूचना मौके पर सुजौली रेंज को दी गई सूचना पाकर मौके पर ही रात में ही वन विभाग के वन दरोगा अनिल कुमार पटेल, वाचर सूरज शुक्ला व विकास मौके पर पहुंचे और जंगली हाथियों को हांका लगाकर खदेड़ा, वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार के निर्देशन में वन दरोगा अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है इस दौरान वन कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को जंगली हाथियों के हमले के प्रति जागरूक भी किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें