
बहराइच l जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोदही निवासी शहनाज नाम की महिला का आरोप है कि बीते 19 तारीख की शाम को वह अपने 5 वर्षीय बच्ची और अपने पिता के साथ कोदही मुख्य मार्ग से अपने घर जा रही थी, कि वहां पहले से घात लगाए बैठे उसके ससुर जो कि वही के स्थानीय निवासी हैं l उसकी सास ननकुन्ना व उनके ही साथ के दो अन्य व्यक्तियों ने इन सब का रास्ता रोका, और ननकुन्ना ने शहनाज का बाल पकड़कर घसीट लिया, और शहनाज की 5 वर्षीय बच्ची को छीनने की कोशिश की।
इसके बाद शहनाज के पिता के विरोध करने पर,शहनाज के ससुर कुर्बान व उन्हीं के अन्य दो साथी, इन सब ने शहनाज के पिता निसार अली पर हमला किया।थप्पड़ और घूंसा से वार किया,और शहनाज के पिता निसार अली के गले पर बांका रखकर धमकाते हुए कहा,कि अगर मेरे बेटे और हम लोग के खिलाफ कोर्ट कचहरी के मामले खत्म नहीं किया,तो तुम बाप बेटी को
जान से मार देंगे और अगर कहीं पुलिस थाने में शिकायत करने की कोशिश की तो तुम लोग को तेजाब पिलाकर मार डालेंगे।
गौर तलब है कि शहनाज,कुर्बान और ननकुन्ना की बहू है, आज के लगभग 10 वर्ष पूर्व शहनाज का विवाह उसी के गांव निवासी शाकिर हुसैन पुत्र कुर्बान के साथ हुआ था, और कुछ वर्ष बीतने के बाद ही पति व सास और ससुर के द्वारा दहेज की मांग करते हुए मारपीट के घर से भगा दिया गया था।
जिसके विरोध में शहनाज के द्वारा जिला सत्र न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा चलाया गया है शहनाज का आरोप है l इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए ससुराल वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और शहनाज की बेटी को भी कत्ल करने की धमकी दे रहे है। यहां तक की थाने जाने में भी शहनाज को जान का खतरा महसूस हुआ, इसलिए उसने भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सुविधा के द्वारा अपना शिकायती पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक, थाना बौंडी को भेजा।