बहराइच : आजीविका मिशन की महिलाएं खेती से बढ़ाएंगी अपनी आमदनी

मिहीपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहीपुरवा क्षेत्र में संचालित किए जा रहे ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़ी महिलाओं को कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। जिससे वह खेती करके भी अपनी अच्छी आमदनी कमा सके। बुधवार को विकासखंड परिसर से  खंड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह ने कुशल किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 5 दिनों तक विकासखंड के कई गांव में पहुंचकर किसानों को खेती के संबंध में जानकारी देगा l किसान रथ बुधवार को  कतरनिया, मगौढ़िया व सेमरहना गाँव में पहुंचा जहां पर सेमरहना गाँव में आजीविका मिशन की ओर से संचालित समूह की महिलाओं को कृषि संबंधी नई तकनीकी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में टीआरआईएफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ए डीओ आईएसबी लक्ष्मण प्रसाद गोड , एन आरएलएम के बीएमएम रघुनाथ, वाईपी धीरज, शिवम, टी आर आई एफ से मुरारी झा, संदीप अजय जल जीविका से योगेश प्रेरक राहुल राजेश उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...