बहराइच : मनरेगा में मज़दूरों की जगह जेसीबी से कराया जा रहा काम, रोज़गार की तलाश कर रहें मज़दूर

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेंडी में मजदूरों की जगह,जेसीबी से कराया जा रहा कम मनरेगा के तहत होने वाला काम मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों से काम कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में ग्राम पंचायत परसेंडी में नाली का निर्माण का काम चल रह है। यह काम ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है, जिससे गांव के लोगों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है।

सवाल उठ रहा है महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का जॉब कार्ड बनाया जाता है ताकि हर गरीब ग्रामीण मनरेगा योजना मैं कम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं तो वही भ्रष्ट ग्राम प्रधान सारे नियम कानून को तक में रखकर मनरेगा योजना के उड़ा रहे धज्जियां गांव के ग्रामीणों ने खबर में नाम न छापने के शर्त पर बताया ग्राम प्रधान क्षेत्रीय नेता विधायक के सहयोग से गांव में कराया जा रहे हैं हर विकास कार्य में किया जा रहा है जमकर घोटाला।

भ्रष्टाचारियों के खेल पर कब पड़ेगा जिम्मेदार अधिकारियों की नजर या ऐसे ही ग्राम प्रधान की चलती रहेगी मनमानी सवाल उठ रहा है कब जाएंगे कुंभकरण की नींद से जिम्मेदार अधिकारी कब होगा भ्रष्ट्र ग्राम प्रधान व,सेक्रेटरी पर होगा कार्रवाई यह ऐसे ही मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें