बहराइच: नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला

बहराइच। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूपीनेडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यूपीनेडा के पोर्टल पीएमसूर्यघर डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार वेन्डर्स (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन कर सकते हैं।

संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित को संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि सोलर रूफटाप अनग्रिड सिस्टम की स्थापना पर 01 किलोवाट की क्षमता पर रू 45,000=00, 02 किलोवाट पर रू. 90,000=00 तथा 03 किलोवाट पर रू. 1,08,000=00 अनुदान देय है।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए न.पा.परि. बहराइच की अधि.अधि. प्रमिता सिंह ने बताया कि पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हमारी कल ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि सोलर एनर्जी ही भविष्य की एनर्जी है। श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभासदों का आहवान किया कि मोहल्लावासियों तथा दुकानदारों को योजना के बारे में जागरूक कर अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। कार्यशाला में मौजूद कई लोगों द्वारा योजना हेतु पंजीकरण कराया गया। उप अग्रणी जिला प्रबंधक बाबूलाल, प्रोजेक्ट इंडिया के वेन्डर्स संजय सिंह, भारत बैट्री के दानिश, लक्ष्मी सोलर सुश्री प्रियंका साहू, आराध्या सर्विस के विक्रान्त गुप्ता, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक भूपेन्द्र सहित कई सभासद व  आमजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें