बहराइच: एस.एस.बी जवानों द्वारा रमपुरवा विद्यालय मे मनाया गया विश्व योग दिवस

बहराइच/मिहींपुरवा। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव रमपुरवा में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर, एसएसबी 70वीं बटालियन लखीमपुर खीरी की बी समवाय रमपुरवा 76 के जवानों ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में गांव के स्थाई नागरिक और एस.एस.बी जवानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने लोगों को बताया कि योग किसी भी उम्र के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है। इस मौके पर कंपनी कमांडर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, पदम सिंह, अशफ़ाक मुल्ला, महेंद्र सिंह साहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट